खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड कमेटी में शामिल हुए सहवाग और पीटी उषा
Advertisement
trendingNow1334508

खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड कमेटी में शामिल हुए सहवाग और पीटी उषा

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सी के ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिये समिति की तीन अगस्त को बैठक होगी.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पी टी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिये गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है.

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सी के ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिये समिति की तीन अगस्त को बैठक होगी.

समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीनिवास (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं.

Trending news