कोलकाता टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीता, पाकिस्तान को पछाड़ ICC रैंकिंग में बना No-1
Advertisement

कोलकाता टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीता, पाकिस्तान को पछाड़ ICC रैंकिंग में बना No-1

भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को 178 रन से हराया। इस जीत से भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे हटाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक बन गयी है। भारत ने दूसरा टेस्‍ट जीत सीरीज अपने नाम कर ली है। साथ ही मेजबानों ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

कोलकाता टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीता, पाकिस्तान को पछाड़ ICC रैंकिंग में बना No-1

कोलकाता : भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को 178 रन से हराया। इस जीत से भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे हटाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक बन गयी है। भारत ने दूसरा टेस्‍ट जीत सीरीज अपने नाम कर ली है। साथ ही मेजबानों ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

अब तीसरा टेस्‍ट मैच 8 अक्‍टूबर से इंदौर में खेला जाएगा।भारत ने कीवी टीम के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मेहमान टीम 81.1 ओवरों में 197 रन ही बना सकी। यह भारत का अपने घर में 250वां टेस्ट मैच था।

न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 74 रन टॉम लाथम ने बनाए। उनके अलावा ल्यूक रोंची ने 32 और मार्टिन गुपटिल एवं हेनरी निकोल्स ने 24-24 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद समी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली।

भारत ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे, जबकि मेहमानों की पहली पारी 204 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।

इससे पहले घरेलू टीम ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाये। रोहित शर्मा ने कल 82 रन की पारी खेली थी जिसके बाद रिद्धिमान साहा ने भी 120 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी से मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया।

इस असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पतन दिन के अंतिम सत्र में हुआ जिसमें उसने सात विकेट गंवाये। उसके सलामी बल्लेबाज टाम लाथम 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें आठ चौके शामिल थे। 

लाथम की पारी ने न्यूजीलैंड को कुछ हैरानी भरा परिणाम लाने की उम्मीद जगायी थी लेकिन आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चाय के बाद दूसरे ही ओवर में ऐसी किसी संभावना पर पानी फेर दिय। लाथम चाय के बाद अपने 74 रन में एक भी रन नहीं जोड़ सके और अश्विन की गेंद पर बल्ला भिड़ाकर विकेटकीपर साहा को आसान कैच दे बैठे।

लाथम के अलावा ल्यूक रोंची ने 60 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल थे। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस अजीबोगरीब पिच पर विफल रही जिसका तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने भरपूर फायदा उठाया।

न्यूजीलैंड दूसरी पारी : जीत के लिये 376 रन का लक्ष्य : टाम लाथम का साहा बो अश्विन 74 मार्टिन गुप्टिल पगबाधा बो अश्विन 24 हेनरी निकोल्स का रहाणे बो जडेजा 24 रास टेलर पगबाधा बो अश्विन 04 ल्यूक रोंची बो जडेजा 32 मिशेल सैंटनर पगबाधा बो शमी 09 बीजे वाटलिंग बो शमी 01 मैट हेनरी का कोहली बो जडेजा 18 जीतन पटेल बो भुवनेश्वर 02 नील वैगनर नाबाद 05 ट्रेंट बोल्ट का विजय बो शमी 04 अतिरिक्त : शून्य कुल योग : 81.1 ओवर में सभी आउट : 197 रन विकेट पतन : 1-55, 2-104, 3-115, 4-141, 5-154, 6-156, 7-175, 8-178, 9-190 गेंदबाजी : भुवनेश्वर 12-4-28-1 शमी 18.1-5-46-3 अश्विन 31-6-82-3 जडेजा 20-3-41-3 

 

Trending news