VIDEO : पापा के फैसले को 'किक' मारकर स्टार बने नेमार
Advertisement

VIDEO : पापा के फैसले को 'किक' मारकर स्टार बने नेमार

ब्राजील के खिलाड़ी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "मेरे पिता ने जो कहा मैंने उससे ठीक उलटा किया."

नेमार ने बताया, मेरे पिता ने जो कहा मैंने उससे उलट किया (PIC : Neymar/INSTAGRAM)

पेरिस : फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन के नए खिलाड़ी ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की बात नहीं मानी और उसका उलटा किया जो उनके पिता ने कहा था. नेमार के पिता ही उनके एजेंट हैं. वह चाहते थे ही नेमार स्पेन के दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना को नहीं छोड़ें. पीएसजी ने नेमार को 26.4 करोड़ डालर की कीमत देकर बार्सिलोना से अपने साथ जोड़ा है. 25 साल के नेमार आगामी शनिवार को पीएसजी के स्टेडियम इस्टडियो डेस प्रिंसेस में क्लब के समर्थकों के सामने आएंगे. लीग-1 के क्लब के लिए नेमार 10 नबंर की जर्सी पहनेंगे. अर्जेटीना के जेवियर पास्टोरे ने अपनी मर्जी से यह नंबर नेमार को सौंप दिया है. 

ब्राजील के खिलाड़ी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "मेरे पिता ने जो कहा मैंने उससे ठीक उल्टा किया."

नेमार का रिकॉर्ड 26.4 करोड़ डॉलर में पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार, पेले ने दी बधाई

नेमार ने कहा कि वह नई चुनौती चाहते थे और इसलिए उन्होंने अपनी राह बदली. उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी को चुनौतियों की जरूरत है. अपनी जिंदगी में मैंने दूसरी बार वो किया जो मेरे पिता ने मना किया था."

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार को मेसी ने नम आंखों से कहा अलविदा

उन्होंने अपने पिता को संदेश में कहा, "पापा, मैं आपको समझता हूं और आपके फैसला का सम्मान करता हूं, लेकिन मैंने फैसला ले लिया है. मैंने आप से समर्थन करने को कहा था जो आप हमेशा से करते हो."

नेमार के मुताबिक, "एक खिलाड़ी की राह चुनौतियों से भरी होती है. बार्सिलोना मेरे लिए चुनौती से ज्यादा रही है. बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलना ऐसा था जैसे मैं वीडियो गेम खेल रहा हूं. मुझे क्लब का अपना पहला दिन याद है. मेसी, वालडेस, जावी, इनिएस्टा, पुयोल, पिके जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिग रूम साझा करना मेरे लिए बड़ी बात थी."

 

Merci Muchas gracias Thanks Obrigado @flacojp27

A post shared by Nj neymarjr (@neymarjr) on

उन्होंने कहा, "मुझे एक महान खिलाड़ी के साथ खेलने का सौभाग्य मिला. मैं कह सकता हूं कि मैं उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देख पाऊंगा. लियो मेसी मेरे साझेदार हैं, दोस्त हैं. मैदान के बाहर भी और अंदर भी. मुझे इस पर गर्व है." उन्होंने कहा, "मैंने उनके और लुइस सुआरेज के साथ मिलकर ऐतिहासिक आक्रमण पंक्ति बनाई. मैंने वो सब हासिल किया जो एक खिलाड़ी कर सकता है. मैंने न भूलने वाले पल जिए हैं. मैं उस शहर में रहा हूं जो शहर से कई ज्यादा है. यह मेरे लिए घर है. मुझे बार्सिलोना और काटालुन्या से प्यार है."

 

Hermaniitooosss ... desejo tudo de bom pra vocês, obrigado por estes anos de muita alegria e aprendizado. Sou um cara realizado por ter jogado com vocês.... um dos motivos que vim ao barcelona foi você @leomessi porque queria jogar com meu ÍDOLO e o MAIOR que já vi no futebol, te agradeço por todo carinho que teve comigo e tudo que aprendi olhando você de perto, não tem jeito .. sou teu fã e pra sempre irei te admirar!! Gordooo @luissuarez9 chegou trazendo uma alegria enorme e nos juntando mais ainda, quem diria que 3 de SUDAMÉRICA iriam dar certo aprendi diversas coisas com você e a maior delas foi chutar de primeira hahaha LOS DESEO LO MEJOR PARA VOSOTROS !! AMO VOCÊS e sentirei SAUDADES, principalmente do basquete hahaha e tambem agradeço a todos os meus companheiros que tive estes anos .. cheguei um menino sonhador, querendo aprender com vocês e hoje saio um homem orgulhoso de ter tido vocês ao meu lado esse tempo! Que vocês nunca percam a humildade que tem e que sejam felizes sempre! Tamo junto E o resto ? ... É HISTÓRIA

A post shared by Nj neymarjr (@neymarjr) on

उन्होंने कहा, "एफसी बार्सिलोना और कटालोनिया हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, लेकिन मुझे नई चुनौती की जरूरत है. मैंने पीएसजी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है और अब मेरी कोशिश क्लब को खिताब दिलाने की होगी, जिसकी क्लब के प्रशंसकों को उम्मीद है. यह मेरे करियर के लिए हिम्मत वाला फैसला है जिसके लिए मैं तैयार हूं."

नेमार बार्सिलोना में 2013 में ब्राजील के क्लब सांतोस से आए थे.

Trending news