वनडे में ठोक डाला 262 रन, 22 चौके और 18 छक्के उड़ाए
Advertisement

वनडे में ठोक डाला 262 रन, 22 चौके और 18 छक्के उड़ाए

वनडे क्रिकेट में इन दिनों बल्लेबाजी और लगातार बन रहे नए रिकॉर्ड की धूम मची हुई है।

वनडे में ठोक डाला 262 रन, 22 चौके और 18 छक्के उड़ाए

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में इन दिनों बल्लेबाजी और लगातार बन रहे नए रिकॉर्ड की धूम मची हुई है। चंद दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेम्स टुल वनडे क्लब क्रिकेट में 341 रन बनाकर सुर्खियों में आए थे और अब राजस्थान के आदित्य गढ़वाल ने भी वनडे में दोहरा शतक ठोककर इतिहास बना दिया।

आदित्य गढ़वाल राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने मध्य क्षेत्र वीनू मांकड़ अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रेलवे के खिलाफ 263 रनों की शानदार पारी खेली। आदित्य ने अपनी पारी में 22 चौके और 18 छक्के लगाए। आदित्य की पारी की बदौलत राजस्थान ने 413 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में रेलवे की पारी 42.2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई और राजस्थान ने 271 रनों से जीत दर्ज की।

आदित्य ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 263 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 151 गेंदों पर 22 चौकों और 18 छक्के उड़ाए। आदित्य ने खिलाड़ी एमएन. सिंह (94) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 261 रन जोडे। एसएम शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। गौर हो कि चंद दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेम्स टुल  वनडे क्लब क्रिकेट में 341 रन बनाकर सुर्खियों में आए थे जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Trending news