आईएएएफ अध्यक्ष सेबेस्टियन ने नाइके के साथ तोड़ा अपना करार
Advertisement

आईएएएफ अध्यक्ष सेबेस्टियन ने नाइके के साथ तोड़ा अपना करार

भ्रष्टाचार और डोपिंग के सिलसिलेवार आरोपों के बाद सेबेस्टियन को ने आईएएएफ को पाक साफ बनाने की कवायद में नाइके के साथ अपना करार तोड़ दिया जिसे लेकर उन पर हितों के टकराव के आरोप लगाये जा रहे थे।

आईएएएफ अध्यक्ष सेबेस्टियन ने नाइके के साथ तोड़ा अपना करार

मोनाको : भ्रष्टाचार और डोपिंग के सिलसिलेवार आरोपों के बाद सेबेस्टियन को ने आईएएएफ को पाक साफ बनाने की कवायद में नाइके के साथ अपना करार तोड़ दिया जिसे लेकर उन पर हितों के टकराव के आरोप लगाये जा रहे थे।

आईएएएफ काउंसिल की कल हुई बैठक में सेबेस्टियन को ने यह ऐलान किया। उन पर 2021 की विश्व चैम्पियनशिप यूजीनी को दिये जाने के बाद हितों के टकराव का आरोप लगा था चूंकि यह उसी प्रांत में है जहां अमेरिकी खेल साजो सामान निर्माता इस कंपनी का बेस है।

दो बार ओलंपिक 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले को ने स्वीकार किया कि आईएएएफ और एथलेटिक्स के कायाकल्प में समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘कितना समय लगेगा, मैं नहीं कह सकता। यह तो तय है कि हमारे सामने नाकामियों से उबरने और खेल में आस्था बहाल करने की कड़ी चुनौती है।’ 

Trending news