अंपायर को अपशब्द कहने पर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध
Advertisement

अंपायर को अपशब्द कहने पर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध

बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर को अपशब्द कहने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है ।

अंपायर को अपशब्द कहने पर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध

ढाका : बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर को अपशब्द कहने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है ।

शाकिब ने सिल्हट सुपर स्टार्स के बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा को ऑउट करने के बाद अंपायर तनवीर अहमद को अपशब्द कहा। इससे पहले उन्होंने 13वें ओवर विरोधी बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के खिलाफ अपील खारिज होने पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

शाकिब पर शुक्रवार को 250 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक कारणों से उन पर छह महीने का निलंबन लगाया था जिसे उनके माफी मांगने के बाद कम कर दिया गया।

वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक कैमरामैन के खिलाफ अभद्र इशारे करने के कारण उन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

Trending news