खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शेन वॉर्न ने की मदद की पेशकश
Advertisement

खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शेन वॉर्न ने की मदद की पेशकश

वॉर्न ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में कहूं तो चलो क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं.' 

 

आस्ट्रेलियाई टीम के बुरे दौर से निराश हैं वॉर्न - (फाइल फोटो)

सिडनी: महान स्पिनर शेन वॉर्न ने खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों की सेवायें लेने का आग्रह किया है. मार्च में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से आस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड छोड़ते अधिकारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कई शीर्ष अधिकारियों ने मामले की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हर हालत में जीतने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये के कारण खिलाड़ी धोखेबाजी पर आमादा हो गए थे.

वॉर्न ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में कहूं तो चलो क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं.' 

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट आस्ट्रेलिया बुरी हालत में है और रास्ते से भटक गया है. उसे सही रास्ते पर लाना होगा और मैं इसके लिये मदद करने को तैयार हूं. बाकी पूर्व खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे. ग्लेन मैकग्रा और बाकियों से भी पूछा जा सकता है.'

टीम मैनेजमेंट के रवैये से भी हैं नाखुश
बेबाक टिप्पणी करने वाले वॉर्न भला कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी टेलीविजन पर कमेंट्री करते हुए इस नई संस्कृति की कड़ी आलोचना की. वॉर्न ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, 'सभी शब्दों को भूल जाओ, छींटाकशी को भूल जाओ और इस तरह की अन्य चीजों को भूल जाओ. यह सब बकवास है. सच में इससे उल्टी करने का मन करता है.' 

उन्होंने कहा, 'आखिर में क्रिकेट एक खेल है और यह प्रदर्शन पर आधारित खेल है. आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है. आप अपने प्रदर्शन से और मैदान पर जैसा खेल दिखाते हो उससे खुद को प्रेरित करते हो. इस तरह के शब्द या 200 पेज का दस्तावेज इसमें कोई भूमिका नहीं निभाता. मैदान पर उतरो और अच्छा खेल दिखाओ.'

Trending news