200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय बने इशांत
Advertisement
trendingNow1268756

200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय बने इशांत

इशांत शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज हैं। 

200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय बने इशांत

कोलंबो : इशांत शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज हैं। 

अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में चाय के विश्राम के तुरंत बाद मैथ्यूज को पगबाधा (एलबीडब्ल्यू) आउट करके अपना 200वां विकेट हासिल किया। वह सबसे अधिक टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान ने 63 मैचों में 200 विकेट हासिल किये थे। दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 102वें, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स 80वें और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिन्टाफ 69वें मैच में 200वां विकेट लिया था लेकिन ये तीनों विशुद्ध गेंदबाज नहीं थे और टीम में उनकी भूमिका आलराउंडर की थी। 

इशांत से पहले भारत की तरफ से जिन गेंदबाजों ने 200 या इससे अधिक विकेट लिये उनमें अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236 विकेट) शामिल हैं। 

Trending news