जानसन से छींटाकशी करना भारत के लिए सही नहीं : स्मिथ
Advertisement

जानसन से छींटाकशी करना भारत के लिए सही नहीं : स्मिथ

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज भारत को चेताया कि मिशेल जानसन के साथ भविष्य में छींटाकशी करने का उसी को खामियाजा उठाना पड़ सकता है जैसा कि आज यहां समाप्त हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान हुआ।

ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज भारत को चेताया कि मिशेल जानसन के साथ भविष्य में छींटाकशी करने का उसी को खामियाजा उठाना पड़ सकता है जैसा कि आज यहां समाप्त हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान हुआ।

जानसन ने पहली पारी में 88 रन बनाए और फिर आज सुबह चौथे दिन जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाए जिससे भारत को मैच में चार विकेट से गंवाना पड़ा और वह श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गया है।

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘संभवत: यह सही विचार नहीं था। मिशेल जानसन ने पहली पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को निशाना बनाया वह शानदार था। मुझे लगता है कि इससे उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ी और शायद इससे दूसरे छोर पर मुझे भी मदद मिली।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर आज उसने अपने स्पैल से मैच का रूख बदल दिया और इससे हमारे लिए मौका बन गया। सभी गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाज की और फिर नाथन लियोन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। शेन वाटसन ने पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखा। इस तरह सभी गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की।’

भारत ने आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए 143 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ने इसके बाद 224 रन बनाए। आस्ट्रेलिया को हालांकि सिर्फ 128 रन का लक्ष्य मिला और मेजबान टीम चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

Trending news