'क्लार्क की वापसी पर भी स्मिथ को कप्तान रहना चाहिए'
Advertisement

'क्लार्क की वापसी पर भी स्मिथ को कप्तान रहना चाहिए'

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुआई जारी रखनी चाहिए।

ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुआई जारी रखनी चाहिए।

स्मिथ को कई विशेषज्ञों ने स्वाभाविक कप्तान बताया है और क्लार्क के हटने के बाद वह चयनकर्ताओं की सर्वसम्मत पसंद थे। चैपल का भी मानना है कि स्मिथ को अच्छी तरह पता है कि उनका काम क्या है। चैपल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि माइकल क्लार्क को संभवत: कैरेबियाई दौरे पर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। वह (स्मिथ) कुछ समय तक कप्तान बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि और अगर वह ठीक काम करता है तो मुझे नहीं लगता कि माइकल को दोबारा यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। मुझे लगता है कि यह पद उसे ही रखना चाहिए।

Trending news