रियो ओलंपिक में उसेन बोल्ट ने रचा इतिहास, धीमी शुरुआत के बावजूद 100 मीटर में जीता गोल्ड- देखें Video
Advertisement
trendingNow1300113

रियो ओलंपिक में उसेन बोल्ट ने रचा इतिहास, धीमी शुरुआत के बावजूद 100 मीटर में जीता गोल्ड- देखें Video

धरती के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट ने अपने आखिरी ओलंपिक गेम्‍स में 'स्प्रिंट स्वीप' कर इतिहास रच दिया। बोल्ट ने सौ मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल जीतकर फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी। धीमी शुरुआत के बावजूद बोल्ट ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीत लिया। इस रेस में एक समय वह 50 मीटर तक गैटलिन से पीछे थे लेकिन बाद में बोल्ट ने जबरदस्त तेजी दिखाई और रेस जीत ली। 100 मीटर में गोल्ड जीतने के साथ ही बोल्ट के ओलिंपिक मेडल्स की संख्या 7 हो गई। बोल्ट ने लगातार तीसरी बार यह स्पर्धा अपने नाम की है। बीजिंग (2008) और लंदन (2012) में यह खिताब अपने नाम कर चुके महानतम एथलीट का दर्जा प्राप्त कर चुके बोल्ट ने ओलंपिक स्टेडियम में 9.81 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका के दिग्गज जस्टिन गेटलिन ने 9.89 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रियो ओलंपिक में उसेन बोल्ट ने रचा इतिहास, धीमी शुरुआत के बावजूद 100 मीटर में जीता गोल्ड- देखें Video

रियो डी जेनेरियो : धरती के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट ने अपने आखिरी ओलंपिक गेम्‍स में 'स्प्रिंट स्वीप' कर इतिहास रच दिया। बोल्ट ने सौ मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल जीतकर फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी। धीमी शुरुआत के बावजूद बोल्ट ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीत लिया। इस रेस में एक समय वह 50 मीटर तक गैटलिन से पीछे थे लेकिन बाद में बोल्ट ने जबरदस्त तेजी दिखाई और रेस जीत ली। 100 मीटर में गोल्ड जीतने के साथ ही बोल्ट के ओलिंपिक मेडल्स की संख्या 7 हो गई। बोल्ट ने लगातार तीसरी बार यह स्पर्धा अपने नाम की है। बीजिंग (2008) और लंदन (2012) में यह खिताब अपने नाम कर चुके महानतम एथलीट का दर्जा प्राप्त कर चुके बोल्ट ने ओलंपिक स्टेडियम में 9.81 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका के दिग्गज जस्टिन गेटलिन ने 9.89 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

देखें वीडियो:-

 

Trending news