रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं उसेन बोल्ट
Advertisement
trendingNow1268402

रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं उसेन बोल्ट

विश्व चैम्पियनशिप फर्राटा दौड़ में दो गोल्ड जीतने वाले उसेन बोल्ट ने कहा है कि वह अगले साल रियो ओलंपिक के बाद अपने सुनहरे कैरियर को अलविदा कह सकते हैं। 

बीजिंग : विश्व चैम्पियनशिप फर्राटा दौड़ में दो गोल्ड जीतने वाले उसेन बोल्ट ने कहा है कि वह अगले साल रियो ओलंपिक के बाद अपने सुनहरे कैरियर को अलविदा कह सकते हैं। 

जमैका के इस धुरंधर धावक ने कहा कि लंदन में 2017 में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में उनके भाग लेने की संभावना 50-50 है और वह रियो ओलंपिक के बाद ही रिटायर हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘रियो के बाद मेरे प्रायोजक चाहते हैं कि मैं एक साल और खेलूं लेकिन मेरे कोच ने कहा कि यदि लंदन में विश्व चैम्पियनशिप को लेकर तुम संजीदा नहीं हो तो भाग मत लेना।’ 

उन्होंने कहा, ‘देखना होगा कि मैं रियो के बाद कैसा महसूस करता हूं। क्या मैं एक सत्र और खेल सकता हूं। उसी से तय होगा कि क्या मैं रियो के बाद खेलूंगा।’ बोल्ट ने मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वह 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक के 12 गोल्ड जीत चुके हैं।

Trending news