Video: शाहरुख, माधुरी दीक्षित के परफॉर्मेंस के साथ हॉकी विश्व कप शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement

Video: शाहरुख, माधुरी दीक्षित के परफॉर्मेंस के साथ हॉकी विश्व कप शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

हॉकी विश्व कप के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे. बुधवार को ही भारत का पहला मैच होगा. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

हॉकी विश्व कप के उद्धाटन समारोह में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने भी परफॉर्म किया. (फोटो: IANS)

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी में मंगलवार शाम सात बजे 14वें हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित ने परफॉर्म किया. भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी तीसरी बार कर रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे. इस बार टूर्नामेंट के मैच विश्व के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे. 

भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को शाम पांच बजे बेल्जियम और कनाडा के बीच होगा. दिन का दूसरा मुकाबला शाम सात बजे से मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा. 

 

उद्घाटन समारोह की शुरुआत जोरदार आतिशबाजी से हुई. इसके बाद इंडियन ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आभार जताया. ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप का स्पांसर भी है. 

शाहरुख ने दोहराया ‘चक दे इंडिया’ का डॉयलॉग
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हॉकी स्टिक के साथ स्टेज पर आए. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और ओडिया में बात की. शाहरुख ने इस दौरान अपनी चर्चित फिल्म चक दे इंडिया का डॉयलॉग भी दोहराया ‘70 मिनट है तुम्हारे पास...’ इसके बाद उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बुलाया. नवीन पटनायक ने स्टेज पर खड़े सभी 16 टीमों के कप्तान से परिचय हासिल किया. इसके बाद माधुरी दीक्षित परफॉर्मेंस के लिए मैदान पर आईं. वे ‘मदर अर्थ’ की भूमिका नजर आईं. 
 

विश्व कप का पूरा कार्यक्रम

28 नवंबर 2018 
शाम 5 बजे से बेल्जियम बनाम कनाडा (पूल सी) 
शाम 7 बजे से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पूल सी) 

29 नवंबर 2018 
शाम 5 बजे से अर्जेंटीना बनाम स्पेन (पूल ए) 
शाम 7 बजे से न्यूजीलैंड बनाम फ्रांस (पूल ए) 

30 नवंबर 2018 
शाम 5 बजे से ऑस्ट्रेलिया बनाम आयलैंड (पूल बी) 
शाम 7 बजे से इंग्लैंड बनाम चीन (पूल बी) 

1 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से नीदरलैंड्स बनाम मलेशिया (पूल डी) 
शाम 7 बजे से जर्मनी बनाम पाकिस्तान (पूल डी) 

2 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से कनाडा बनाम दक्षिण अफ्रीका (पूल सी) 
शाम 7 बजे से भारत बनाम बेल्जियम (पूल सी) 

3 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से स्पेन बनाम फ्रांस (पूल ए) 
शाम 7 बजे से न्यूजीलैंड बनाम अर्जेंटीना (पूल ए) 

4 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (पूल बी) 
शाम 7 बजे से आयरलैंड बनाम चीन (पूल बी) 

5 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से जर्मनी बनाम नीदरलैंड्स (पूल डी) 
शाम 7 बजे से मलेशिया बनाम पाकिस्तान (पूल डी) 

6 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से स्पेन बनाम न्यूजीलैंड (पूल ए) 
शाम 7 बजे से अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (पूल ए) 

7 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन (पूल बी) 
शाम 7 बजे से आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पूल बी) 

8 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से बेल्जियम बनाम दक्षिण अफ्रीका (पूल सी) 
शाम 7 बजे से कनाडा बनाम भारत (पूल सी) 

9 दिसंबर 2018 
शाम 5 बजे से मलेशिया बनाम जर्मनी (पूल डी) 
शाम 7 बजे से नीदरलैंड्स बनाम पाकिस्तान (पूल डी) 

क्रॉस ओवर के मुकाबले 
10 दिसंबर 2018 

शाम 4 बजकर 45 मिनट से पूल ए (2nd) बनाम पूल बी (3rd) (25) 
शाम 7 बजे से पूल बी (2nd) बनाम पूल ए (3rd) (26) 

11 दिसंबर 2018 
शाम 4 बजकर 45 मिनट से पूल सी (2nd) बनाम पूल डी (3rd) (27) 
शाम 7 बजे से पूल डी (2nd) बनाम पूल सी (3rd) (28) 

क्वॉर्टर फाइनल 
12 दिंसबर, 2018 

शाम 4.45 बजे से पूल ए (1st) बनाम विनर 26 (29) 
शाम 7 बजे से पूल बी (1st) बनाम विनर 25 (30) 

13 दिसंबर, 2018 
शाम 4.45 बजे से पूल सी (1st) बनाम विनर 28 (31) 
शाम 7 बजे से पूल डी (1st) बनाम विनर 27 (32) 

15 दिसंबर, 2018 (सेमीफाइनल) 
शाम 4.45 बजे से विनर 29 बनाम विनर 32 
शाम 7 बजे से विनर 30 बनाम विनर 31 

16 दिसंबर 2018 (फाइनल) 
शाम 4.45 बजे से तीसरे स्थान के लिए मैच 
शाम 7 बजे से फाइनल मुकाबला 

Trending news