हार के बाद सचिन ने किया ट्वीट, लिखा- शानदार खेली टीम इंडिया
Advertisement

हार के बाद सचिन ने किया ट्वीट, लिखा- शानदार खेली टीम इंडिया

भारत विश्व कप सेमीफाइनल में भले ही ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हार गया था, बावजूद इसके दुनिया भर के क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट महाकुंभ में उनके प्रदर्शन की तारीफ की।

हार के बाद सचिन ने किया ट्वीट, लिखा- शानदार खेली टीम इंडिया

सिडनी : भारत विश्व कप सेमीफाइनल में भले ही ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हार गया था, बावजूद इसके दुनिया भर के क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट महाकुंभ में उनके प्रदर्शन की तारीफ की।

सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आईसीसी विश्व कप में शानदार खेली टीम इंडिया। आज का मैच कड़ा था और हार पचाना हमेशा मुश्किल होता है।’ सचिन ने आगे लिखा, ‘लेकिन आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली और सभी प्रशंसकों ने आपके खेल का लुत्फ उठाया। ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत के लिये बधाई। स्टीव स्मिथ का शतक, फिंच का उन्हें सहयोग और जानसन का बेहतरीन अंत ने अंतर पैदा किया।’

टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जड़ने वाले कुमार संगकारा को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बेहतर टीम थी। उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर मजबूत थी। स्टीव स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की। विराट के नहीं टिक पाने पर भारत के लिये मुश्किल था। फाइनल शानदार होगा।’ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने लिखा, ‘खेल इसी तरह से होते हैं। विश्व कप में शानदार और साहसिक अभियान के लिये शाबास टीम इंडिया।’

सेमीफाइनल में कमेंट्री कर रहे शेन वार्न ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई। आपने आज रात बेजोड़ खेल दिखाया। फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड। वाह यह शानदार होगा। कौन आ रहा है।’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आखिर में बेहतर टीम जीती। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के दावेदार के रूप में शुरूआत की और उसने उसी तरह का प्रदर्शन किया।’

युवराज सिंह ने कहा, ‘भारत के लिये टूर्नामेंट वास्तव में अच्छा रहा था। मुझे अपने साथियों के लिये दुख है। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में बेजोड़ क्रिकेट खेली। वह फाइनल में पहुंचने का हकदार था।’ वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारत भले ही सेमीफाइनल में हार गया लेकिन उसने विश्व कप के शुरू से जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया आज बेहतर टीम थी।’

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छा खेला। भारतीय टीम का शुक्रिया कि वह हमें सेमीफाइनल तक ले गयी। भाग्य ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया।’

Trending news