जानिए, सेमीफाइनल मैच की 'रॉकस्टार' हरमनप्रीत कौर का क्या है शाहरुख कनेक्शन...
Advertisement

जानिए, सेमीफाइनल मैच की 'रॉकस्टार' हरमनप्रीत कौर का क्या है शाहरुख कनेक्शन...

भारत महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है. इस मैच की 'रॉकस्टार' रहीं हरमनप्रीत कौर शानादार 171 रन बनाए हैं. मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हरमनप्रीत कौर को रोमंटिक फिल्मों बहुत पसंद है और उनकी फेवरेट फिल्म है 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' जिसे उन्होंने कई बार देखा है. जानिए उनके बारे में दस बातें - 

हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में 171 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी. (file)

नई दिल्ली : भारत महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है. इस मैच की 'रॉकस्टार' रहीं हरमनप्रीत कौर शानादार 171 रन बनाए हैं. मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हरमनप्रीत कौर को रोमंटिक फिल्मों बहुत पसंद है और उनकी फेवरेट फिल्म है 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' जिसे उन्होंने कई बार देखा है. जानिए उनके बारे में दस बातें - 

1-हमरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था.
2-हरमनप्रीत कौर क्रिकेट के अलावा फिल्मों, गाने और कार चलाने की शौकीन हैं.  
3-'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' उनकी फेवरेट फिल्म है जिसे उन्होंने कई बार देखा था.
4-हरमनप्रीत कौर वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं और उनके 'बॉल देखो, हिट करो' के फॉर्मूले को फॉलो करती हैं.
5-हरमनप्रीत कौर ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला.
6-हरमनप्रीत ने 2013 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी.
7-विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत को एक साथ तीन-तीन बिग बैश लीग की टीमें साइन करना चाहती थीं.
8-सिडनी थंडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली हरमनप्रीत पहली भारतीय (महिला या पुरुष) क्रिकेटर बनीं.
9-हरमनप्रीत सरे स्टार्स से जुड़ने वाली भी पहली भारतीय बनीं.
10-साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टीम इंडिया के लिए खास रहा. इस मैच में भारत ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. हरमनप्रीत ने इस मैच में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए 31 गेंदों पर 46 रन जड़े थे.

Trending news