iPhone 16 के डिजाइन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! पीछे से नजर आएगा बिल्कुल अलग; देखकर झूम उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow11707542

iPhone 16 के डिजाइन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! पीछे से नजर आएगा बिल्कुल अलग; देखकर झूम उठेंगे आप

MacRumors ने बताया कि ट्विटर अकाउंट @URedditor द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा लेआउट होगा, जिसे आखिर बार iPhone 12 सीरीज में देखा गया था. 

iPhone 16 के डिजाइन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! पीछे से नजर आएगा बिल्कुल अलग; देखकर झूम उठेंगे आप

Apple इस साल iPhone 15 सीरीज को पेश करने वाला है, जिसको लेकर कई अफवाहें सामने आ चुकी है. लेकिन नई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें iPhone 16 के डिजाइन के बारे में बताया गया है, जिसको देखकर लगता है कि अगले साल कंपनी डिजाइन में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. MacRumors ने बताया कि ट्विटर अकाउंट @URedditor द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा लेआउट होगा, जिसे आखिर बार iPhone 12 सीरीज में देखा गया था. 

हो सकता है यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
लीकर के मुताबिक, कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि बाकी आईफोन से iPhone 16 को आसानी से पहचाना जा सके. इसमें डायनेमिक आईलैंड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी चीजों को भी देखा जा सकता है.

iPhone 15 में मिलेगा iPhone 14 जैसा डिजाइन
बता दें, कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के साथ डायनोगली रियर कैमरा लेआउट को अपनाया था, जिसको आईफोन 14 सीरीज में भी देखा गया. यह कैमरा लेआउट iPhone 15 और 15 Plus में भी देखने की उम्मीद है. हो सकता है कि कंपनी इस डिजाइन को आखिरी बार पेश करें.

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्टिकल कैमरा लेआउट कंपनी क्यों ला रही है, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि कंपनी वर्टिकल कैमरा लेआउट लाकर शानदार क्वालिटी वाला कैमरा मिल जाए.

iPhone 16 को अगले साल यानी 2024 में पेश किया जाएगा. रिलीज काफी दूर है, ऐसे में कुछ भी होना मुमकिन है. अफवाहों की मानें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. फोन में 6.3 इंच और 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आने की अफवाह है.

Trending news