BSNL का सबसे सस्ता और धांसू Plan! 65 दिन की वैलिडिटी और इतने सारे बेनिफिट्स
Advertisement

BSNL का सबसे सस्ता और धांसू Plan! 65 दिन की वैलिडिटी और इतने सारे बेनिफिट्स

BSNL Most Affordable Prepaid Plan: BSNL के पास ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमें 65 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान की कीमत 319 रुपये है. इसमें कई धमाकेदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...

 

BSNL का सबसे सस्ता और धांसू Plan! 65 दिन की वैलिडिटी और इतने सारे बेनिफिट्स

BSNL कई प्रीपेड प्लान्स लेकर आता है. महंगे से लेकर सस्ते प्लान्स बीएसएनएल लेकर आता है. BSNL का 4जी नेटवर्क कुछ जगहों पर लाइव हो चुका है. प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और बंडल डेटा ऑफर करता है. BSNL के पास ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमें 65 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान की कीमत 319 रुपये है. इसमें कई धमाकेदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...

BSNL Rs. 319 Prepaid Pack

BSNL के पास 319 रुपये वाला वॉयस पैक लेकर आता है. प्लान में 65 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की पेशकश करता है, जिसमें दिल्ली और मुंबई MTNL रोमिंग क्षेत्र शामिल हैं. इस प्लान में 10GB डेटा और 65 दिन तक 300SMS मिलते हैं.

यानी प्लान में दो महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इसमें डेट भी मिल रहा है. यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है, जो 4जी या 2जी/3जी स्थान पर हैं. उन लोगों के लिए भी प्लान बेस्ट है, जो कम कीमत में ज्यादा दिन की वैलिडिटी चाहते हैं. 

BSNL डेटा लाभ को कम करके टैरिफ बढ़ा रहा है. कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय नाइट अनलिमिटेड 599 रुपये प्रीपेड प्लान पर डेटा लाभ को 5 जीबी प्रति दिन से घटाकर 3 जीबी प्रति दिन कर दिया, बाकी सारे बेनिफिट्स को वही रखा है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news