लावा ने पेश किया 12.5 इंच का 'हेलियम 12' नोटबुक
Advertisement
trendingNow1346015

लावा ने पेश किया 12.5 इंच का 'हेलियम 12' नोटबुक

नोटबुक में 10,000 mAh की बैटरी के साथ 32 GB मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 GB तक एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटो साभार www.lavamobiles.com

नई दिल्ली : घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी लावा ने 12.5 इंच के हेलियम 12 नोटबुक को 12,999 रुपये में लॉन्च किया. यह कंपनी का अब तक की सबसे चौड़ी स्क्रीन वाली नोटबुक है. इस नोटबुक का वजन 1.3 किलोग्राम है. इसमें इंटेल का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.88 गीगाहट्र्ज तक है तथा इसमें विंडोज 10 का एनिवर्सरी एडिशन है. लावा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने बताया कि हम अपने आधुनिक ग्राहकों के लिए हल्के वजन के साथ बड़ी स्क्रीन वाले नोटबुक की बढ़ती प्राथमिकता को समझते हैं, जो बड़े पैमाने पर विकसित होने वाले मोबाइल वर्कफोर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.

  1. जेड श्रेणी के स्मार्टफोन जेड 60, जेड 70, जेड 80 और जेड 90 उतारे थे
  2. कंपनी 10,000 रुपये से कम मूल्य की श्रेणी पर ध्यान केंद्रित कर रही
  3. लावा ने जेड 10 और जेड 25 को हटाने का फैसला किया

इस नोटबुक में 10,000 mAh की बैटरी के साथ 32 GB मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 GB तक एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले लावा ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज में Z सीरीज के अंतर्गत Z60, Z70, Z80 और Z90 को पेश किया था. इन स्मार्टफोन को कंपनी ने मनी बैक ऑफर के साथ पेश किया था.

यह भी पढ़ें : Lava Z सीरीज़ के अपने दो स्मार्टफोन बाजार से हटाएगी, जानिए क्‍यों...

fallback
हेलियम 12 नोटबुक को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

लावा ने अपनी वेबसाइट पर भी Z60, Z70, Z80 और Z90 की लिस्टिंग कर दी है. वेबसाइट के मुताबिक Lava Z60 की कीमत 5,500 रुपए, Lava Z70 की कीमत 8,000 रुपए, Lava Z80 की कीमत 9,000 रुपए और Lava Z90 की कीमत 10,750 रुपए है.

Trending news