बजट में स्मार्टफोन महंगे, लेकिन Nokia ने 8000 रुपए कम की इस फोन की कीमत
Advertisement
trendingNow1370188

बजट में स्मार्टफोन महंगे, लेकिन Nokia ने 8000 रुपए कम की इस फोन की कीमत

बजट में स्मार्टफोन महंगे होने की खबर के बीच नोकिया (Nokia) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. नोकिया ने अपने दो मोबाइल की कीमत में कटौती की है.

बजट में स्मार्टफोन महंगे, लेकिन Nokia ने 8000 रुपए कम की इस फोन की कीमत

नई दिल्ली : बजट में स्मार्टफोन महंगे होने की खबर के बीच नोकिया (Nokia) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. नोकिया ने अपने दो मोबाइल की कीमत में कटौती की है. एक फोन में यह कटौती 1000 रुपए तो दूसरे में 8000 रुपए की गई है. यह खुशखबरी नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने 1 फरवरी के दिन दी है. कंपनी ने नोकिया 8 (Nokia 8) और नोकिया 5 (3 GB रैम) की कीमतों में कटौती की है. इसके बाद नोकिया 5 की कीमतों में 1,000 रुपये सस्ता हो गया है.

  1. नोकिया के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने दिए हैं 3 कैमरे
  2. 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है फोन में
  3. 8000 की कटौती के बाद 28,999 में मिलेगा यह फोन

आज से ही प्रभावी हुई नई कीमतें
आपको बता दें कि नोकिया 5 के 3 GB रैम वेरिएंट को कंपनी ने 13,499 रुपए में लॉन्च किया था. अब कटौती के बाद इस हैंडसेट की कीमत 12,499 रुपये हो गई है. वहीं फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 (Nokia 8) अब 28,999 रुपये में मिलेगा. इस फोन को एचएमडी ग्लोबल ने 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. नई कीमत गुरुवार से ही प्रभावी हो गई हैं. आगे पढ़िए नोकिया 8 के स्पेशिफिकेशन के बारे में...

खाने से लेकर नहाने तक सब हुआ महंगा, सस्ती हुई सिर्फ ये 4 चीजें

डिस्प्ले
Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है.

fallback

कैमरा
नोकिया 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. फोन के फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस तरह इस फोन में 13 MP के तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 'बोथीज' फीचर है, जो कि सबसे खास फीचर है. इसकी मदद से यूजर फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं.

बजट में 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए विश्व की सबसे बड़ी सरकारी योजना का ऐलान

प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है. बैटरी की बात करें तो यह 3090 mAh की है.

कनेक्टिविटी
फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है. पहले उम्मीद थी कि Nokia 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड पर चलेगा. यह फोन एंड्रायड 7.1.1 पर चलेगा.

टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news