Advertisement
trendingPhotos1250703
photoDetails1hindi

Xiaomi इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट! 18 हजार रुपये की छूट पर खरीदें 5G Smartphone

Xiaomi India Best Offers on Smartphones and More: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) को आठ साल पूरे हो गए हैं और इस बात की खुशी ये स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने सभी यूजर्स और फैन्स के साथ मनाना चाहती है. यही वज है कि शाओमी के तमाम प्रोडक्ट्स को 8 जुलाई से 13 जुलाई, 2022 के बीच भारी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. स्मार्टफोन्स और हेडफोन्स से लेकर लैपटॉप और स्मार्ट टीवी तक, सभी प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है. हम आपको यहां पांच सबसे शानदार ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं..

 

1/5

शाओमी 12 प्रो: शाओमी का यह 5G स्मार्टफोन, जिसमें आपको 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज दिया जा रहा है, 18 हजार रुपये के डायरेक्ट डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. ये फोन सेल के दौरान 84,999 रुपये की जगह 66,999 रुपये का पड़ रहा है. 

2/5

शाओमी ओएलईडी 55-इंच स्मार्ट टीवी: शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 55-इंच के शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. इस टीवी को 1,99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन शाओमी की इस सेल के दौरान टीवी पर 1,15,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 85,999 रुपये हो गई है. 

3/5

रेडमी सोनिक-बेस वायरलेस इयरफोन्स: शाओमी के इन इयरफोन्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इनकी कीमत 1,099 रुपये हो रही है. आपको बता दें कि इन इयरफोन्स की असल कीमत 1,599 रुपये है और इनका रंग लाल है. 

4/5

रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G: शाओमी की इस सेल में इसके सब-ब्रांड रेडमी के फोन्स पर भी छूट दी जा रही है. 28,999 रुपये का Redmi Note 11 Pro+ 5G 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में बिक रहा है. आपको बता दें कि ये फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.  

5/5

एमआई सुपर बेस वायरलेस हेडफोन्स: Mi Super Bass Wireless Headphones का रंग ब्लैक और रेड है और इसका लॉन्च प्राइस 2,199 रुपये है. सेल के दौरान इस हेडफोन को 600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 1,599 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़