कमाल हैं ये हीटर वाले जूते! कड़ाके की ठंड में पैरों को रखते हैं गर्म, बटन दबाते ही शुरू होती है हीटिंग
Advertisement
trendingNow11541983

कमाल हैं ये हीटर वाले जूते! कड़ाके की ठंड में पैरों को रखते हैं गर्म, बटन दबाते ही शुरू होती है हीटिंग

Shoes Heater: सर्दियों का मौसम अब कुछ ही हफ्तों का मेहमान है लेकिन अभी भी थोड़ी ठंड है और इस ठण्ड से निपटने में ये प्रोडक्ट बेहद काम आएगा और आपको बाहर निकलने पर भी गर्माहट देगा.

कमाल हैं ये हीटर वाले जूते! कड़ाके की ठंड में पैरों को रखते हैं गर्म, बटन दबाते ही शुरू होती है हीटिंग

Heated Insole: सर्दियों के मौसम में पैरों पर भी काफी ठंड लगती है फिर चाहे आपने कितने भी मोटे और हैवी जूते पहने हो. ठंड जूतों में घुस की जाती है और बाहर निकलने पर आपको इसकी वजह से काफी समस्या होती है. पैर में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया गया है जो ठंड के मौसम में आपके पैरों को गर्म रखता है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और मार्केट में इसकी काफी चर्चा हो रही है.

कौन सा है यह डिवाइस

दरअसल हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं उसे यूएसबी इलेक्ट्रिक हीटेड इंसोल्स कहते हैं. आपने देखा होगा कि हर जूते में अंदर की तरफ एक इंसोल होता है लेकिन यह काफी पतला होता है और इससे ठंड नहीं रुकती है लेकिन जिन इंसोल्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह किसी हीटर की तरह गर्म हो जाते हैं. इसकी गर्माहट को आप कंट्रोल कर सकते हैं और अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यह अंशुल यूएसबी की मदद से पावर लेता है और पैरों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है.

क्या है खासियत

आपको बता दें कि इन हीटेड इंसोल्स को बनाने के लिए सॉफ्ट इलास्टिक ईवीए फोर्म का इस्तेमाल किया गया है. यह ना सिर्फ आपके पैरों के लिए काफी कंफर्टेबल रहते हैं बल्कि आपको गर्माहट प्रदान करते हैं. इन्हें लगाने के बाद आप किसी भी जूते को हीटर वाले जूते बना सकते हैं. अगर आप मार्केट में जाएंगे तो शायद आपको इन्हें खरीदने के लिए ₹2000 से लेकर ₹4000 तक खर्च करने पड़े लेकिन अमेजन पर आप अगर इन्हें खरीदते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ ₹1499 ही चुकाने पड़ेंगे. यह सोल्स बेहद ही दमदार है और सर्दियों और हिल स्टेशन पर आउटिंग के दौरान आपको और आपके पैर को गर्म रखेंगे.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news