ठंड में हुई गीजर की छुट्टी! 500 रुपये में हो जाएगा पूरे परिवार का काम; बाथरूम में लगा दें बस ये डिवाइस
Advertisement
trendingNow11486253

ठंड में हुई गीजर की छुट्टी! 500 रुपये में हो जाएगा पूरे परिवार का काम; बाथरूम में लगा दें बस ये डिवाइस

हम आपको गीजर से पीछा छुड़ाने के लिए एक ऐसा डिवाइस बता रहे हैं, जिससे आपका बिजली का बिल भी बचेगा और गीजर के लिए ज्यादा पैसा भी नहीं खर्चना पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

 

ठंड में हुई गीजर की छुट्टी! 500 रुपये में हो जाएगा पूरे परिवार का काम; बाथरूम में लगा दें बस ये डिवाइस

ठंड के मौसम में गीजर की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. इस सीजन में गर्म पानी के लिए गीजर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. ठंड आते ही गीजर के दाम बढ़ जाते हैं और यह बिजली की खपत भी ज्यादा करता है. अगर घर में 4 से 5 लोग हैं तो गीजर को ज्यादा समय तक ऑन करना पड़ता है. हम आपको गीजर से पीछा छुड़ाने के लिए एक ऐसा डिवाइस बता रहे हैं, जिससे आपका बिजली का बिल भी बचेगा और गीजर के लिए ज्यादा पैसा भी नहीं खर्चना पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

एक समय था जब रॉड से पानी को गर्म किया जाता था. उस वक्त गीजर इतना प्रचलित नहीं था. लेकिन रॉड से कई हादसे भी हुए. लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है. मार्केट में अबसुरक्षित इमर्शन रॉड मार्केट में आ चुकी है. पानी में डालने के बाद भी रॉड से करंट नहीं लगता है. यह रॉड ISI मार्क के साथ आता है और सिक्योरिटी लेयर कोटिंग के साथ आता है. इमर्शन रॉड 1500W से बिजली की खपत होती है. इस्तेमाल करने के बाद भी बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. 

3 मिनट में खौला देगा पानी

यह इमर्शन रॉड करीब 3 से 4 मिनट में पानी से भरी बाल्टी को गर्म कर देगा. इमर्शन रॉड खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा. पहले कि रॉड ISI मार्क के साथ आता हो और अच्छी कंपनी का हो. मार्केट में कई लोकल रॉड भी मिलती हैं, जो बिल्कुल ओरजनल जैसी लगती है. इसलिए ऑनलाइन या फिर किसी अच्छी शॉप से खरीदें. बजाज की शॉक प्रूफ रॉड आपको ऑनलाइन 600 से 500 रुपये में मिल जाएगी.

Trending news