Xiaomi ने 10 हजार में लॉन्च किया स्मार्ट TV, फीचर्स हैं जबरदस्त
Advertisement

Xiaomi ने 10 हजार में लॉन्च किया स्मार्ट TV, फीचर्स हैं जबरदस्त

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने जिन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, उनके नाम Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S हैं.

Xiaomi ने 10 हजार में लॉन्च किया स्मार्ट TV, फीचर्स हैं जबरदस्त

नई दिल्ली : चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने जिन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, उनके नाम Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S हैं. इन स्मार्ट टीवी की डिस्पले का साइज 32 इंच से 55 इंच तक है. मीडिया रिपोटर्स में बताया जा रहा है कि इनकी कीमत 10,600 रुपये से लेकर 35,100 रुपये तक हो सकती है. कंपनी ने टीवी की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, इनकी डिलीवरी 31 मई तक शुरू हो जाएगी. इसी दिन शाओमी का एनुअल प्रोडक्ट लॉन्च भी है, इसमें शाओमी Mi 8 और MIUI 10 के लॉन्च होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि कंपनी ने चारों स्मार्ट टीवी को फिलहाल चीन के बाजार में लॉन्च किया है. हालांकि ये भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Mi TV 4C
32 इंच वाले Mi TV 4C को शाओमी ने चीन में 999 युआन (करीब 10,600 रुपये) में चीन में शोकेस किया है. इसमें 1366x768 रिज्यूलूशन वाला एचडी पैनल है, यह
178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है. टीवी में एआरएम एडवांस्ड मल्टी कोर प्रोसेसर है, इसकी 1.5 गीगा हर्टज की स्पीड है. इसमें 1 GB रैम, 4 GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट, एक एवी पोर्ट और यूएसबी पोर्ट दी गई है.

Mi TV 4S
Mi TV 4S को कंपनी ने 43 इंच और 55 इंच के दो साइज में लॉन्च किया है. 43 इंच वाले मॉडल की चीन में कीमत 1799 युआन (करीब 19,100 रुपये) रखी गई है. यह 4K अल्ट्रा एचडी डिस्पले के साथ आता है. 60 हर्टज के रीफ्रेश रेट वाले इस टीवी का 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल है. क्वाड-कोर प्रोसेसर वाले इस टीवी में 1 GB रैम और 8 GB की स्टोरेज है. इसी तरह 55 इंच वाले वेरिएंट में 1 GB रैम और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,299 युआन (करीब 35,100 रुपये) तय की है.

Mi TV 4X
Mi TV 4X 55 इंच की स्क्रीन में आता है, इसकी कीमत 2,799 युआन (करीब 29,800, रुपये) है. 3840x2160 पैनल वाले इस टीवी में 4K एचडीआर है. एआई बेस्ड रिकॉगनिशन सिस्टम के साथ आने वाले इस टीवी में 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इस टीवी में 2 GB की रैम और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और एवी इनपुट दिया गया है.

Trending news