Bigg Boss 17 day 12: विक्की को लताड़ तो अभिषेक को फटकार; सलमान खान ने खोल दी कईयों की पोल!
Advertisement
trendingNow11933272

Bigg Boss 17 day 12: विक्की को लताड़ तो अभिषेक को फटकार; सलमान खान ने खोल दी कईयों की पोल!

Bigg Boss 17 Written Updates: बिग बॉस 17 का दूसरा हफ्ता हंगामेदार रहा तो फिर वीकेंड का वार तो मसालेदार होना ही था. सलमान खान शुक्रवार को जहां कईयों को लताड़ते दिखे तो कुछ की पोल भी खोलने में उन्हें हिचक नहीं हुई.

 

Bigg Boss 17 day 12: विक्की को लताड़ तो अभिषेक को फटकार; सलमान खान ने खोल दी कईयों की पोल!

Bigg Boss 17 Episode:  बिग बॉस 17 का 12वां दिन वीकेंड का वार के नाम रहा जहां सलमान खान (Salman Khan) घर में टीवी के जरिए घरवालों से जुड़े. जहां कुछ को उन्होंने जमकर फटकार लगाई तो कईयों की पोल खोलने में भी वो पीछे नहीं हटे और फिर शुरू हुआ घर में असली घमासान. पिछले एक हफ्ते में घर में उठे मुद्दों को सलमान ने सबके सामने रखा और अपने हिसाब से सभी के दिमाग में बात बैठा दी. 

मन्नारा को सपोर्ट, अभिषेक को सुनाई खरी-खरी
हाल ही में अभिषेक कुमार ने मन्नारा को परिणीति की डुप्लीकेट तक कह दिया था जिससे ट्रिगर हुईं मन्नारा घर में काफी निराश दिखी थीं और रोते हुए भी नजर आई थीं. लिहाजा इस मुद्दे को सलमान ने उठाया और अभिषेक को समझाया कि वो कहां गलत जा रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान ने मन्नारा को भी बातों को हल्के में लेने को कहा क्योंकि वो अंकिता के उन्हें बच्ची कहने पर भी चिड़ गई थीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान का दूसरा निशाना रहे विक्की जैन. जिन्हें पत्नी अंकिता लोखंडे को इग्नोर करना जरा भारी पड़ गया. बार-बार समझाने पर भी वो नहीं माने तो सलमान ने ये मुद्दा सबके सामने उठाया और उन्हें तबीयत से फटकारा भी. तब जाकर विक्की भैया के दिमाग बात बैठी. हालांकि इस दौरान अंकिता काफी भावुक दिखीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने खोली कईयों की पोल
वहीं सलमान खान ने बातों ही बातों में कई कंटेस्टेंट के दिल और दिमाग की बातों को सबके सामने रखा तो हंगामा तो होना ही था लिहाजा बाद में हर कोई एक दूसरे से सफाई देता दिखा. वहीं इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, खानजादी, सना रईस, सोनिया बंसल, तहलका में से कोई एक घर से बेघर होने वाला है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हफ्ते सोनिया बंसल शो से बेघर होने जा रही हैं.   
    

Trending news