Bigg Boss 17: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, सलमान करेंगे होस्ट तो अरबाज-सोहेल करेंगे रोस्ट!
Advertisement
trendingNow11934149

Bigg Boss 17: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, सलमान करेंगे होस्ट तो अरबाज-सोहेल करेंगे रोस्ट!

Bigg Boss 17 Latest Updates: बिग बॉस में अब तक सिर्फ सलमान खान ही शो को होस्ट करते दिखते रहे हैं लेकिन अब उनके ब्रदर्स यानि अरबाज और सोहेल की एंट्री भी होने जा रही है वो भी बतौर होस्ट.

Bigg Boss 17: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, सलमान करेंगे होस्ट तो अरबाज-सोहेल करेंगे रोस्ट!

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में काफी कुछ नया हो रहा है. घर भी एक दम यूनिक तो कंटेस्टेंट उससे भी अनूठे. वहीं दिल दिमाग और दम वाले मकान का फॉर्मूला भी सबसे हटके है और अब शो के होस्टिंग में काफी कुछ नयापन देखने को मिल रहा है. इसका मतलब ये नहीं कि सलमान खान (Salman Khan) शो को अब होस्ट नहीं करेंगे. बल्कि उनके साथ अब दो और चेहरे शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं और वो कोई और नहीं बल्कि सलमान के ब्रदर्स अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) हैं.

सलमान के साथ शो को होस्ट करेंगे अरबाज-सोहेल
अब तक शो के होस्ट के तौर पर सिर्फ सलमान खान ही नजर आते रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में करण जौहर तो कभी फराह खान शो को होस्ट करती दिखीं लेकिन इस बार कुछ नयापन लाया जा रहा है जिसके मुताबिक शो को दो दिन तो सलमान खान होस्ट करेंगे लेकिन तीसरे दिन होगी अरबाज और सोहेल की मस्ती कंटेस्टेंट के साथ.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसके मुताबिक सलमान खान अब से हर शुक्रवार और शनिवार को शो को होस्ट करेंगे और रविवार को रोस्ट करने आ रहे हैं अरबाज खान और सोहेल खान. यानि अब ये तिकड़ी मिलकर धमाल करने के मूड में है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में आ रहा मजेदार ट्विस्ट 
वहीं बात करें शो के कंटेस्टेंट की तो दो वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में भूचाल लाने को तैयार है. क्योंकि इनमें से एक हैं समर्थ जुरेल जो ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड हैं. ऐसे में शो और भी मजेदार हो जाएगा जब एक ही छत के नीचे ईशा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड और करंट बॉयफ्रेंड साथ होंगे. शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है जिसमें समर्थ की एंट्री से ईशा का मुंह खुला का खुला रह जाता है तो बाद में अभिषेक भी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

  

 

Trending news