TV Vs Bollywood: इस एक्ट्रेस के बयान पर मचा बवाल, Ekta Kapoor ने लताड़ते हुए कहा- कोई इज्जत नहीं...
Advertisement
trendingNow11537856

TV Vs Bollywood: इस एक्ट्रेस के बयान पर मचा बवाल, Ekta Kapoor ने लताड़ते हुए कहा- कोई इज्जत नहीं...

Ekta Kapoor on Radhika Madan: एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) के टीवी इंडस्ट्री वाले बयान को लेकर अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपना रिएक्शन दिया है. एकता ने एक्ट्रेस की सोच को शर्मनाक बताया है. 

एकता कपूर

Ekta Kapoor-Radhika Madan: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan Movies) के एक बयान ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को आगबबूला कर दिया है. राधिका (Radhika Madan) के टीवी इंडस्ट्री पर कमेंट के बाद  सायंतनी घोष ने जमकर एक्ट्रेस को लताड़ लगाई. अब इस मामले में एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी कूद पड़ी हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor Tv shows) ने राधिका मदान के बयान पर कहा, उनकी यह बात बेहद दुख देने वाली औऱ शर्मनाक है. 

राधिका को लेकर एकता ने कही ये बात 

एकता कपूर (Ekta Kapoor Movies) ने पहले संयतनी घोष का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिर राधिका मदान (Radhika Madan Comment on Tv) पर तंज कसते हुए कहा, 'यह दुखद औऱ शर्मनाक है. कलाकारों को अपनी जड़ों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए, आभार करना चाहिए. सायंतनी घोष का आभार.' 

क्या है माजरा? 

एक इंटरव्यू में राधिका मदान (Radhika Madan Statement) ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं जो हैरान कर देने वाली हैं. राधिका (Radhika Madan Bigg Boss) ने कहा, टीवी में 48 से 50 घंटों की शिफ्ट करनी पड़ती थी, 'जब स्किप्ट मांगती थी तो कहते थे स्क्रिप्ट सेट पर ही आ रही है.

राधिका ने इसी के साथ कहा कि हर महीने निर्देशक औऱ डायरेक्टर बदल जाते थे. जो डायरेक्टर फ्री होता है वह सेट पर आ जाता था. स्क्रिप्ट में आखिरी मौके पर बदलाव कर दिया जाता था, जिसे निभाना बेहद मुश्किल भरा था. जब उनसे कैरेक्टर के बारे में सवाल किया जाता था, तब कहते थे जब फिल्म करेंगे तब तीन दिन तक डिस्कस करेंगे, अब शाम को टेलीकास्ट है जल्दी करो...' राधिका के इन्हीं बयानों पर एकता ने जवाब दिया है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news