सिंगापुर: हमला करने के आरोप में 5 भारतीयों को बनाया गया आरोपी
Advertisement

सिंगापुर: हमला करने के आरोप में 5 भारतीयों को बनाया गया आरोपी

सिंगापुर में भारतीय मूल के पांच लोगों को लिटिल इंडिया में दंगों और भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर घातक हथियारों से हमला करने को लेकर आरोपित किया गया.

सिंगापुरवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ अभी जांच जारी है..(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के पांच लोगों को लिटिल इंडिया में दंगों और भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर घातक हथियारों से हमला करने को लेकर आरोपित किया गया. विक्टर एलेक्जेंडर अरूमुगम , अर्जुन रत्नावेलु , हरीश शनमुगनाथन , दिनेश कुमार रूवी और शरवीन राज सूरज को बुधवार को हुई इस घटना को लेकर आरोपित किया गया है. सभी आरोपियो की उम्र 17 से 28 वर्ष के बीच है. चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक दोष साबित होने पर इन्हें 10 साल तक की कैद और बेंत से पीटने की सजा दी जा सकती है.

सिंगापुरवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ अभी जांच जारी है. इन लोगों पर भारतीय मूल के दिनेश सेलवाराज (26) पर हमला करने का आरोप है. सभी सातों आरोपियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया. खबर के मुताबिक व्यक्तिगत विवाद के चलते यह घटना हुई. सिंगापुर के गृह मंत्री के.

शानमुगम ने इस हमले को भयावह बताया है. गौरतलब है कि दिसंबर 2013 की हिंसा के बाद लिटिल इंडिया में यह पहली घटना है. उस हिंसा में करीब 300 प्रवासी कामगार शामिल थे, जिनमें से ज्यादातर भारत से थे.  

Trending news