अफगानिस्तान में हवाई हमला, 5 आतंकवादी मरे
Advertisement

अफगानिस्तान में हवाई हमला, 5 आतंकवादी मरे

आईएस के खिलाफ इस अभियान के दौरान कुछ अमेरिकी और अफगान सुरक्षा बलों के जवान भी घायल हुए.

एक संयुक्त अभियान में घायल अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई. (demo pic)

काबुल : अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में गुरुवार को हुए हवाई हमलों में तालिबान के पांच आतंकवादी मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद चारदारा जिले में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. इससे पहले पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में घायल अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई.

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले रिजोल्यूट सपोर्ट (आरएस) मिशन की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिका और अफगानिस्तान के सरकारी बलों के संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान बुधवार को घायल हुए अमेरिकी जवान ने दम तोड़ दिया. बयान में कहा गया है कि आईएस के खिलाफ इस अभियान के दौरान कुछ अमेरिकी और अफगान सुरक्षा बलों के जवान भी घायल हुए. फिलहाल जान गंवाने वाले जवान की पहचान उजागर नहीं हो पाई है.

Trending news