कुवैत में पिछले साल 559 भारतीयों की मौत : दूतावास
Advertisement

कुवैत में पिछले साल 559 भारतीयों की मौत : दूतावास

कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा है कि पिछले साल इस अरब देश में 559 भारतीय नागरिकों की मौत हुई। यह आंकड़ा साल 2013 की तुलना में करीब पांच फीसदी अधिक है।

दुबई : कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा है कि पिछले साल इस अरब देश में 559 भारतीय नागरिकों की मौत हुई। यह आंकड़ा साल 2013 की तुलना में करीब पांच फीसदी अधिक है।

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘साल 2014 में दूतावास के पास कुल 559 भारतीयों की मौत के मामले पंजीकृत हुए। यह साल 2013 में हुई मौतों की तुलना में करीब पांच फीसदी अधिक है।’ कुवैत में अक्तूबर-दिसंबर 2014 के दौरान 143 भारतीय नागरिकों की मौत हुई। इनमें से 112 भारतीयों के शव स्वदेश ले जाए गए और 31 शवों को यही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

दूतावास के अनुसार 23 व्यक्तियों के शवों को स्वदेश भेजने में अधिक समय लगा क्योंकि ये मौतें आत्महत्या, हत्या और सड़क हादसों के कारण हुई थी तथा ऐसे में पुलिस जांच की जरूरत थी।

Trending news