गाजा में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुख्यालय के बाहर विस्फोट
Advertisement

गाजा में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुख्यालय के बाहर विस्फोट

गाजा सिटी में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मुख्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ है लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र) : गाजा सिटी में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मुख्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ है लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

एजेंसी के प्रवक्ता अदनान अबू हसन ने बताया, गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के मुख्यालय की चहारदीवारी के बाहर, दरवाजे से 10 गज की दूरी पर एक बम विस्फोट हुआ। इस घटना में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई।

हमास समर्थित सुरक्षा बलों ने भी विस्फोट होने की पुष्टि की है और कहा कि कल रात दो देशी बम फटे हैं। उनमें से एक यूएनआरडब्ल्यूए के बाहर फटा है। इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। यह घटना फलस्तीनी कैबिनेट के गाजा दौरे से महज कुछ घंटों पहले हुई है।

Trending news