काहिरा में थाने के पास फटा बम, तीन लोग घायल
Advertisement

काहिरा में थाने के पास फटा बम, तीन लोग घायल

मिस्र की राजधानी में थाने के पास बम फटने से एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गए।

काहिरा: मिस्र की राजधानी में थाने के पास बम फटने से एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस ने गुरुवार को यहां बताया कि अज्ञात उग्रवादियों ने काहिरा के भीड़ वाले इलाकों में शामिल अजबाकिया में पुलिस थाने के पास खड़ी पुलिस की एक गाड़ी में बुधवार देर रात बम लगा दिया था, जो फट गया।

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य संभावित बमों की खोज और घटना की जांच की जा रही है। मिस्र में जनवरी 2011 में हुए विद्रोह में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाए जाने के बाद से आए दिन हमले हो रहे हैं।

सेना ने वर्ष 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को उनके शासन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन होने के कारण पदच्युत कर दिया था। तब से पुलिस और सैन्यकर्मियों को निशाना बनाकर किये जाने वाले हमलों में तेजी आई है और 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी इन हमलों में मारे जा चुके हैं।

Trending news