ताइवान के जल क्षेत्र से होकर गुजरा चीन का विमानवाहक पोत, दोनों देशों में बढ़ा तनाव
Advertisement
trendingNow1382293

ताइवान के जल क्षेत्र से होकर गुजरा चीन का विमानवाहक पोत, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को राष्ट्रवादी भाषण देकर चीन को बांटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी थी. 

साइ ने चीन के तथाकथित सैन्य विस्तार के खिलाफ चेताया है.(फाइल फोटो)

ताइपे: ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन का विमान वाहक पोत उसके जलक्षेत्र से होकर गुजरा है. उधर, बीजिंग ने देश को बांटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी है. मंत्रालय ने कहा कि कई अन्य सहयोगी नौकाओं ने भी मंगलवार को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया और वे दोपहर उस जगह से चली गईं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को राष्ट्रवादी भाषण देकर चीन को बांटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी थी. शी ने नेशनलिस्ट पीपुल्स कांग्रेस के सालाना सत्र के समापन के दौरान संबोधन में कहा, ‘‘ देश को बांटने के सभी कृत्य और तिकड़म नाकाम होंगे और इनकी जनता द्वारा निंदा की जाएगी और इतिहास इन्हें सजा देगा.

  1. चीन अब भी ताइवान को अपने भूभाग के हिस्सा के तौर पर देखता है 
  2. चीन और ताइवान एक गृहयुद्ध के बाद 1949 में  लग हो चुके हैं 
  3.  गृहयुद्ध के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तब से और कटुता आ गई 

चीन अब भी ताइवान को अपने भूभाग के हिस्सा के तौर पर देखता है जबकि एक गृहयुद्ध के बाद 1949 में दोनों अलग हो चुके हैं और तब से दोनों में अलग अलग शासन चल रहा है. दोनों देशों के रिश्तों में तब से और कटुता आ गई है जब से बीजिंग की आलोचक ताइवानी राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने सत्ता संभाली है. 

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने 'ताइवान ट्रैवल एक्ट' पर किया साइन; तो चीन ने अमेरिका से कहा- अपनी गलती सुधारो

उनकी सरकार ने इस बात को मानने से इंकार किया है कि ताइवान‘‘ एक चीन’’ का हिस्सा है. साइ ने चीन के तथाकथित सैन्य विस्तार के खिलाफ चेताया है. विमान वाहक पोत ने ताइवानमें उस समय भी विवाद पैदा किया था जब पोत ने पिछले साल जनवरी में ताइवान के जलडमरूमध्य में प्रवेश किया था.

पोत के ताइवान के क्षेत्र में जाने को बीजिंग द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया था. रक्षा मंत्री ये दे फा ने आज संसद में कहा कि वे इस पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने नजर रखने के लिए विमान और पोत भेजे हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कोई असामान्य गतिविधि नजर नहीं आई है और हम जनता से आश्वस्त रहने का अनुरोध करते हैं.’’ 

Trending news