चीनी सेना के तेवर, ‘90वीं वर्षगांठ पर सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगी PLA’
Advertisement

चीनी सेना के तेवर, ‘90वीं वर्षगांठ पर सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगी PLA’

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अपनी 90वीं वर्षगांठ के मौके पर अगले सप्ताह सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगी.हांगकांग आधारित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक अगस्त को पीएलए की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास आयोजित करने का आदेश दिया है.

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएलए की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास आयोजित करने का आदेश दिया है (फाइल फोटो)

बीजिंग: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अपनी 90वीं वर्षगांठ के मौके पर अगले सप्ताह सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगी.हांगकांग आधारित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक अगस्त को पीएलए की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्य परेड की बजाय सैन्य अभ्यास आयोजित करने का आदेश दिया है.

अखबार ने कहा कि शी इस अभ्यास में शामिल होंगे.अधिकारियों ने कहा कि वह एशिया के सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर चीन के सबसे बड़े युद्ध अभ्यास में विशिष्ठ अतिथि होंगे.

सेना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘एक अगस्त को बीजिंग में थ्येन आन मन चौक पर सैन्य परेड का आयोजन नहीं होगा, बिल्क झूरिहे में व्यापक पैमाने पर सैन्य अभ्यास होगा.’’ उन्होंने कहा कि चीन के युद्धक विमान जे-20 का एक स्क्वार्डन इस अभ्याय में शामिल हो सकता है. यह विमान इसी साल मार्च में पीएलए की वायुसेना का हिस्सा बना था.

 

Trending news