Israel-Hamas War: हमास की हिरासत में 31 बंधकों की हुई मौत, इजरायल ने की पुष्टि, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12098956

Israel-Hamas War: हमास की हिरासत में 31 बंधकों की हुई मौत, इजरायल ने की पुष्टि, जानें पूरा मामला

Israel-Hamas War:  गाजा में इजराइल हमास के बीच पिछले चार महीनों से लगातार जंग जारी है. इन सबके बीच इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया है, कि गाजा में रखे गए बंधकों में से 31 की मौत हो चुकी है. 

Israel-Hamas War

Tel Aviv : इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजरायल ने बताया है, कि गाजा में हमास की हिरासत में 136 बंधकों में से 31 की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है, कि आईडीएफ ने मंगलवार ( 6 फरवरी) को एक बयान में कहा था, कि सेना ने मारे गए बंधकों के परिवारों को मौत के बारे में सूचित कर दिया है.

 

इजरायल सेना, सैन्य खुफिया और खुफिया एजेंसियों ने इस मामले को अमेरिका, कतर और मिस्र सहित अंतरराष्ट्रीय वार्ताकारों को सूचित किया है, जो इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं.

 

अमेरिका, कतर और मिस्र के प्रयासों से इजरायल और हमास 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह के युद्धविराम पर सहमत हुए. एक सप्ताह के संक्षिप्त संघर्ष विराम के दौरान, हमास की हिरासत में मौजूद 253 बंधकों में से 105 को रिहा कर दिया गया और इजरायल की जेलों में बंद 324 फिलिस्तीन कैदियों को भी बदले में रिहा किया गया.

 

इस बीच, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अल-थानी ने एक बयान में कहा है, कि दूसरे युद्धविराम के लिए चर्चा आगे बढ़ रही है. इजरायल एक महीने के संघर्षविराम पर सहमत हो गया है, जिसमें हमास की हिरासत में मौजूद 35 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा. समझौते के तहत इजरायल भी बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों को इजरायली जेलों से रिहा करेगा.

 

कतर और मिस्र के वार्ताकारों के अनुसार, हमास युद्ध का स्थायी अंत और इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की वापसी चाहता है, जिसे इजरायल ने अस्वीकार कर दिया है.

 

बातचीत और मध्यस्थता वार्ता के साथ, युद्धविराम (कम से कम एक महीने) तक पहुंचने की संभावना अधिक है, और कतर के प्रधानमंत्री के अनुसार, जो मध्यस्थता वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, युद्धविराम काफी नजदीक है. 

Trending news