नवाज शरीफ के बाद इमरान खान की भी बढ़ी मुश्किलें
Advertisement

नवाज शरीफ के बाद इमरान खान की भी बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर संसदीय जांच का सामना करेंगे (फाइल फोटो)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने विपक्षी नेता इमरान खान के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने का फैसला किया है.

नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कैबिनेट के शपथ ग्रहण के तत्काल बाद इस मामले की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने का आह्वान किया. नेशनल असेंबली की सदस्य आएशा गुलालई ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान पर आरोप लगाए हैं.

आएशा का आरोप है कि इमरान खान ने उनको अभद्र मैसेजे भेजे. इमरान की पार्टी ने आरोप को सिरे से खारिज किया है.

अब्बासी ने कहा कि यह समिति अपनी जांच के बाद सदन को रिपोर्ट सौंपेगी ताकि ‘मामला बंद हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘‘तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और गुलालई दोनों सम्मानित व्यक्ति हैं. ऐसे में आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन होना चाहिए.’’ इसके बाद असेंबली ने प्रस्ताव पारित किया और समिति को निर्देश दिया कि वह एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपे.

Trending news