सिंगापुर की राजनीति में महिलाओं के लिए ज्यादा अवसर : मंत्री
Advertisement
trendingNow1269158

सिंगापुर की राजनीति में महिलाओं के लिए ज्यादा अवसर : मंत्री

सिंगापुर में अगले हफ्ते होने वाले आम चुनाव से पहले एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि राजनीति में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी के अवसर हैं और देश की राजनीति के उच्चतर स्तर पर भी उनके लिए स्थान है।

सिंगापुर : सिंगापुर में अगले हफ्ते होने वाले आम चुनाव से पहले एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि राजनीति में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी के अवसर हैं और देश की राजनीति के उच्चतर स्तर पर भी उनके लिए स्थान है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री ग्रेस फू ने कहा, ‘यह केवल समय की बात है कि सही अनुभव वाली योग्य महिला उम्मीदवार सामने आए।’ उन्होंने टुडे अखबार से कहा, ‘‘महिला और पुरूष दोनों को योग्यता के आधार पर स्कूलों और शिक्षा में समान अवसर मिल रहे हैं और राजनीति में भी बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी का रूख दिख रहा है।’ 

विदेश मामले और पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय में दूसरे मंत्री फू 11 सितम्बर को होने वाले आम चुनावों में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के उम्मीदवार हैं। आम चुनाव लड़ने वाले 181 उम्मीदवारों में 61 वर्षीय पूर्व स्पीकर हलीमा याकूब सहित 34 महिलाएं शामिल हैं।

Trending news