डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका पर हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा ISIS
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका पर हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा ISIS

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि 31 अक्तूबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले को उसकी ओर से उजबेक प्रवासी ने अंजाम दिया, जिसे अमेरिका में ही कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि आईएसआईएस अमेरिका पर होने वाले हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा. न्यूयॉर्क में 9/11 हमले के बाद कुछ दिन पहले हुए सबसे घातक हमले में आठ लोगों के मारे जाने के बाद उनका यह बयान आया है. दरअसल, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि 31 अक्तूबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले को उसकी ओर से उजबेक प्रवासी ने अंजाम दिया, जिसे अमेरिका में ही कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया गया था. ट्रंप ने एशिया की अपनी पहली यात्रा के लिए एयर फोर्स वन पर सवार होने से पहले कहा कि सैनिकों ने पिछले दो दिनों में आईएसआईएस पर कहीं ज्यादा जोरदार हमला किया है. उन लोगों को हम पर हर हमले के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी. ट्रंप ने विमान में सवार होने से ठीक पहले आईएसआईएस के खिलाफ सख्त संदेश दिया. एशिया की यात्रा में उनका पहला पड़ाव हवाई होगा.

  1. न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था.
  2. उसने अस्पताल में अपने कमरे आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है.
  3. सेईपोव पर अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाये हैं.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ व्यक्तियों की हत्या कर देने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए बीते गुरुवार (2 नवंबर) को मृत्युदंड की मांग की. ट्रंप बुधवार (1 नवंबर) के इस हमले की निंदा करने में मुखर हैं. बुधवार (1 नवंबर) को न्यूयॉर्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गयी थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गये थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है. उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया.’

Trending news