ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ लड़ाई तेज की, कहा- 'न्यूयॉर्क टाइम्स के इरादे बुरे हैं'
Advertisement

ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ लड़ाई तेज की, कहा- 'न्यूयॉर्क टाइम्स के इरादे बुरे हैं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए आरोप लगाया कि मशहूर समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ‘झूठ लिखता’ है और इसके ‘‘इरादे नेक नहीं हैं।’ 

ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ लड़ाई तेज की, कहा- 'न्यूयॉर्क टाइम्स के इरादे बुरे हैं'

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए आरोप लगाया कि मशहूर समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ‘झूठ लिखता’ है और इसके ‘‘इरादे नेक नहीं हैं।’ 

ट्रंप ने ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘अगर तुम न्यूयॉर्क टाइम्स पढ़ते हो, उसके इरादे बहुत खराब हैं, बहुत बुरे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कई मामलों में खबरें गलत होती हैं, लेकिन यह पूरे इरादे की बात है।’ ट्रंप ने कहा, ‘पिछले दो साल के अखबार उठाकर देखो, वास्तव में उन्हें अपने सबस्क्राइबर्स से क्षमा मांगते हुए पत्र लिखना चाहिए, क्योंकि उनका चयन इतना गलत था।’ ट्रंप ने कहा कि उनकी लड़ाई ‘मीडिया से नहीं ‘फर्जी मीडिया’ से है।

इसमें एक अंतर है। ‘फर्जी मीडिया’ विपक्षी पार्टी है। फर्जी मीडिया अमेरिकी जनता की दुश्मन है। यहां बड़ी संख्या में फर्जी मीडिया है। बहुत सी फर्जी कहानियां हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘दिक्कत यह है कि जो लोग इन स्टोरी से नहीं जुड़े हैं, वे इन बातों को नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ महान पत्रकारों को जानता हूं जो अच्छा कार्य करते हैं जैसे रॉयटर के स्टीव हॉलैंड, इनके अलावा भी कई और हैं।

ट्रंप ने कहा कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहले पन्ने पर लेख प्रकाशित किया था जिसमें एक महिला ने उनके बारे में बातें कहीं थीं लेकिन टाइम्स माफी नहीं मांगेगा और अभी तक वे गलत हैं। आपने उस महिला को देखा होगा।’

Trending news