भगोड़े की तलाश में उत्तर कोरिया के सैनिक ने की सीमा पार- संयुक्त राष्ट्र कमान
Advertisement

भगोड़े की तलाश में उत्तर कोरिया के सैनिक ने की सीमा पार- संयुक्त राष्ट्र कमान

उत्तर कोरिया के एक सैनिक ने 1953 में हुये एक युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करते हुये दक्षिण कोरिया की सीमा में प्रवेश किया. 

भगोड़े का पीछा करते हुये सैनिक भागते हुये सैन्य सीमांकन रेखा से कई मीटर अंदर चला गया.(फाइल फोटो)

सोल: उत्तर कोरिया के एक सैनिक ने 1953 में हुये एक युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करते हुये दक्षिण कोरिया की सीमा में प्रवेश किया. ऐसा उसने पिछले सप्ताह दल बदल कर दक्षिण कोरिया की सीमा में जा रहे एक सैनिक को गोली मारे जाने के बाद उसकी तलाश के दौरान किया. यह जानकारी अमेरिका के नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान (यूएनसी) ने आज दी है.

यह भी पढ़े- UN के बैन से भड़का उत्‍तर कोरियाई तानाशाह, हमले के लिए परमाणु बमों को तैयार रखने का दिया आदेश

यूएनसी के निगरानी करने वाले कैमरों की फुटेज में नजर आया है कि भगोड़े का पीछा करते हुये सैनिक भागते हुये सैन्य सीमांकन रेखा से कई मीटर अंदर चला गया और उसके बाद वह उत्तर कोरिया की सीमा में वापस लौट आया. 

Trending news