ईरानी परमाणु समझौते के बाद ओबामा ने वैश्विक नेताओं से साधा संपर्क
Advertisement

ईरानी परमाणु समझौते के बाद ओबामा ने वैश्विक नेताओं से साधा संपर्क

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर लंबे समय तक चली वार्ता के सफल होने पर पश्चिम एशिया और यूरोप के अपने अहम सहयोगी नेताओं से संपर्क किया।

ईरानी परमाणु समझौते के बाद ओबामा ने वैश्विक नेताओं से साधा संपर्क

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर लंबे समय तक चली वार्ता के सफल होने पर पश्चिम एशिया और यूरोप के अपने अहम सहयोगी नेताओं से संपर्क किया।

ओबामा ने सउदी अरब के शाह सलमान, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस ओलांद, संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे मुहम्मद अल नाहयान और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से बात की।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि सभी नेताओं से बातचीत के दौरान ओबामा ने जोर देकर कहा कि इस समझौते से ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोका जा सकेगा और ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेगा।

व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि नेतन्याहू से बातचीत के दौरान ओबामा ने इस्राइल की सुरक्षा को लेकर अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। ओबामा ने उनसे कहा कि परमाणु मुद्दे पर समझौते से आतंकवादियों को ईरान की मदद और इस्राइल के प्रति खतरे से जुड़ी चिंता कम नहीं होगी।

Trending news