बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल दो संदिग्ध गिरफ्तार
Advertisement

बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल दो संदिग्ध गिरफ्तार

पाकिस्तान पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 2007 में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले पर हुए जानलेवा हमले में कथित तौर पर शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल दो संदिग्ध गिरफ्तार

कराची : पाकिस्तान पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 2007 में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले पर हुए जानलेवा हमले में कथित तौर पर शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

कराची के गार्डन इलाके में एक अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं। सीआईडी के पुलिस अधीक्षक उस्मान बाजवा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध कारसाज रोड पर 18 अक्टूबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में भी शामिल थे। उन्होंने कहा, हमने एक शूटर को भी गिरफ्तार किया है जिसने 20 लोगों की हत्या का जुर्म कबूला है।

 

Trending news