पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात की 15000 जवान
Advertisement

पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात की 15000 जवान

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा है कि देश में उर्जा और अवसंरचना परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 15,000 जवानों को तैनात किया गया है. एक चीनी दंपत्ति के अपहरण के बाद उठी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद हुसैन ने यह बात कही है.

पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात की 15000 जवान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा है कि देश में उर्जा और अवसंरचना परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 15,000 जवानों को तैनात किया गया है. एक चीनी दंपत्ति के अपहरण के बाद उठी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद हुसैन ने यह बात कही है.

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दौरे पर आये चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हुसैन ने कहा कि अधिकारी अपहरण करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

Trending news