नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे पीएम मोदी
Advertisement

नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे पीएम मोदी

दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने नेपाल पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। पहले यह खबर आई थी कि वे 27 नवंबर को दि्वपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।

नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे पीएम मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज संह
काठमांडू:
दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने नेपाल पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। पहले यह खबर आई थी कि वे 27 नवंबर को दि्वपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए यह ऐलान किया कि मोदी बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान, भूटान के प्रमुखों से मिलेंगे लेकिन पाकिस्तान के पीएम से मुलाकात की कोई योजना नहीं है।

उधर, दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, बातचीत को रद्द करना नई दिल्ली का एकतरफा फैसला था। शरीफ ने कहा, दोनो देशों के बीच बातचीत शुरू करने के बारे में गेंद अब भारत के पाले में है। भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि यह सवाल उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी।

इससे पहले, मंगलवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक पीएम के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की थी।
 

Trending news