'अफगानिस्तान, दक्षिण एशिया में अमेरिका की साख को कम करने की कोशिश कर रहा है रूस'
Advertisement
trendingNow1338741

'अफगानिस्तान, दक्षिण एशिया में अमेरिका की साख को कम करने की कोशिश कर रहा है रूस'

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 25 अगस्त को मॉस्को में संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिका की नयी अफगान रणनीति का ‘कोई भविष्य नहीं है.’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (बाएं) और साथ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नयी अफगान रणनीति को लेकर रूस के प्रतिकूल टिप्पणी करने के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमेरिका की साख को कमतर करने की कोशिश कर रहा है. रूस ने कहा था कि इस रणनीति का ‘‘कोई भविष्य नहीं है.’’ ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रूस की प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक है. वे अफगानिस्तान में अमेरिका की भूमिका को लेकर बेहद निराशाजनक दुष्प्रचार करते रहे हैं. आपने संभवत: रूसी अधिकारियों को यह दावा करते देखा होगा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आईएसआईएस का समर्थन कर रहा है जोकि एक झूठा बयान है.’’

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बात कर रहे अधिकारी अफगानिस्तान तथा दक्षिण एशिया को लेकर ट्रम्प की नयी नीति पर रूस के संशय जताने के संबंध में सवालों का जवाब दे रहे थे. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार (25 अगस्त) को मॉस्को में संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिका की नयी अफगान रणनीति का ‘‘कोई भविष्य नहीं है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बदकिस्मती से, रूसियों ने यहां एक बेहद सुनियोजित रुख अपनाया है और वे क्षेत्र में हमारी साख को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही अमेरिकी उद्देश्यों को लेकर फर्जी बातें फैला रहे हैं.’’

अफगानिस्तान में जीत का मतलब 'अमेरिका की छत्रछाया में कोई देश बनाना नहीं है'

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने कहा है कि ‘अफगानिस्तान में जीत’ का मतलब ‘अमेरिका की छत्रछाया में कोई देश बनाना नहीं है’ बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उस देश में आतंकवादी समूह अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए संसाधन और फंड एकत्र न कर सकें. मैकमास्टर ने शुक्रवार (25 अगस्त) को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अफगानिस्तान में असली जीत इस बात में है कि अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने दिया जाए. जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है कि असल जीत अमेरिकी छत्रछाया में देश के निर्माण करना नहीं है.’ वह अफगानिस्तान में जीत की रणनीति के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे.

'अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के लिए कोई टाइम टेबल नहीं'

अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान से बलों की वापसी के लिए कोई समय सारिणी नहीं है. इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध ग्रस्त देश में एक ‘सम्मानजनक एवं स्थायी’ परिणाम तक पहुंचने की कोशिश करेगा. ट्रंप ने कहा कि विदेश नीति संबंधी सभी निर्णयों में उनका प्रशासन अमेरिकियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखेगा. अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया के बारे में ट्रंप ने अपनी नीति की घोषणा करते हुए अमेरिकी बलों की जल्दबाजी में वापसी से इनकार किया था.

उन्होंने नेवादा के रेनो में एक अमेरिकी लीजन सम्मेलन में पूर्व सैन्य कर्मियों से कहा, ‘हम अफगानिस्तान में एक सम्मानजनक एवं स्थायी परिणाम हासिल करने की कोशिश करेंगे, जो हमारे बलों द्वारा दिए गए बलिदान के अनुकूल हो. हम हमारे जवानों को वे उपकरण मुहैया कराएंगे जिनकी उन्हें आवश्यकता है. हम उन पर वह भरोसा करेंगे जो उन्होंने लड़ने एवं जीतने के लिए हासिल किया है.’  इससे कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि यह निर्णय लिया गया है कि अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया में अमेरिका की रणनीति में नाटकीय बदलाव आएगा और अमेरिकी बल ‘जीतने के लिए लड़ेंगे’.

Trending news