सिंगापुर में बारिश के बीच Lee को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोग
Advertisement

सिंगापुर में बारिश के बीच Lee को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोग

सिंगापुर में तेज बारिश के बीच आज हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता ली कुआन येव को अंतिम विदाई देने के लिए इकमहामेधाे हुए। ली का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

सिंगापुर में बारिश के बीच Lee को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोग

सिंगापुर : सिंगापुर में तेज बारिश के बीच आज हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता ली कुआन येव को अंतिम विदाई देने के लिए इकमहामेधाे हुए। ली का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

आधुनिक सिंगापुर की बुनियाद रखने वाले 91 वर्षीय ली 31 वषरें तक प्रधानमंत्री रहे। उन्हें सिंगापुरवासियों के बीच बहुत सम्मान हासिल है क्योंकि इस देश को समृद्धि की बुलंदी पर पहुंचाने का श्रेय उनको जाता है। बीते 23 मार्च को न्यूमोनिया के कारण ली का निधन हो गया था।

सिंगापुर के ध्वज में लिपटे ली के प्रार्थिव शरीर को संसद से सिंगापुर के सड़कों से होते हुए जब ले जाया जा रहा है तब अपने नेता के अंतिम दर्शन और भावभीनी विदाई देने के लिए सड़कों के किनारे कतारबद्ध होकर खड़े हुए थे। इस सप्ताह के दौरान 450,000 से अधिक लोगों ने ली को श्रद्धांजलि दी।

ली के पुत्र और मौजूदा प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि उनके पिता ने अपनी अपनी पूरी जिंदगी सिंगापुर के लिए समर्पित की।’ उन्होंने कहा, जिस प्रकाश ने हमारा वषरें तक मागदर्शन किया अब वह बुझ गया है। ली की अंतिम यात्रा 15.4 किलोमीटर तक होकर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर तक पहुंचेगी। इसी स्थान पर दिन में दो बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

 

Trending news