सोमालिया ट्रक बम हमले में मरने वालों की संख्या 358 पहुंची, हताहतों की संख्या 600 के पार
Advertisement

सोमालिया ट्रक बम हमले में मरने वालों की संख्या 358 पहुंची, हताहतों की संख्या 600 के पार

सोमालिया के सूचना मंत्री अब्दिरहमान उस्मान ने ट्वीट किया, 'हताहतों का ताजा आंकड़ा 642 हैं (358 मृतक, 228 घायल और 56 लापता).'

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में घटनास्थल के पास से निकलते स्थानीय नागरिक. (Reuters/15 Oct, 2017)

मोगादिशु (सोमालिया): सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए अभी तक के सबसे घातक ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 358 हो गई है और 228 से अधिक लोग घायल हैं. होदान में 14 अक्तूबर को विस्फोट से भरे ट्रक में विस्फोट से अति व्यस्त व्यावसायिक जिले की 20 इमारतें तबाह हो गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग इस हद तक जल गए थे कि उन्हें पहचाना भी नहीं जा पा रहा था. कई विशेषज्ञों ने ‘एएफपी’ को बताया कि ट्रक में संभवत: 550 किलोग्राम विस्फोटक भरा था. सोमालिया के सूचना मंत्री अब्दिरहमान उस्मान ने ट्वीट किया, ‘‘हताहतों का ताजा आंकड़ा 642 हैं (358 मृतक, 228 घायल और 56 लापता). घायलों में से 122 लोगों को इलाज के लिए तुर्की, सूडान और केन्या ले जाया गया है.’’ 

  1. घायलों में से 122 लोगों को इलाज के लिए तुर्की, सूडान और केन्या ले जाया गया है.
  2. विस्फोट से अति व्यस्त व्यावसायिक जिले की 20 इमारतें तबाह हो गई थी.
  3. ट्रक में संभवत: 550 किलोग्राम विस्फोटक भरा था.

सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन ने अल-शबाब को बनाया निशाना

इससे पहले अमेरिकी सेना ने कहा कि इस सप्ताह उसने सोमालिया में अल-शबाब के खिलाफ ड्रोन हमला किया था. हाल में यहां हुए एक हमले के लिए इस संगठन को जिम्मेदार माना जा रहा है. अमेरिकी अफ्रीका कमान ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि राजधानी मोगादिशु से दक्षिण-पश्चिम में लगभग 35 मील दूर सोमवार (16 अक्टूबर) को यह हमला किया गया. अमेरिका ने कहा कि अभी इसके परिणामों का आकलन किया जा रहा है. मोगादिशु में शनिवार (14 अक्टूबर) को हुए ट्रक बम हमले में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लगभग 600 अन्य लोग घायल हुए थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस वर्ष इस संगठन के खिलाफ सैन्य अभियान को बढ़ाने के बारे में मंजूरी देने के बाद से इस अफ्रीकी देश में अमेरिका कई ड्रोन हमलों को अंजाम दे चुका है. हालांकि सोमालिया के खुफिया अधिकारियों के अनुसार हमले का उद्देश्य मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाना था. वहां कई देशों के दूतावास है.

Trending news