हर हफ्ते इबोला के 10,000 नए मामले आ सकते हैं: WHO
Advertisement

हर हफ्ते इबोला के 10,000 नए मामले आ सकते हैं: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अधिकारी का कहना है कि दो महीनों के भीतर प्रति सप्ताह इबोला के 10,000 नए मामले सामने आ सकते हैं।

हर हफ्ते इबोला के 10,000 नए मामले आ सकते हैं: WHO

जिनिवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अधिकारी का कहना है कि दो महीनों के भीतर प्रति सप्ताह इबोला के 10,000 नए मामले सामने आ सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ के सहायक निदेशक डॉक्टर ब्रूस एलवर्ड ने कहा कि अगर इबोला के संकट को रोकने के लिए 60 दिनों के भीतर त्वरित कदम नहीं उठाए जाते तो बहुत सारे लोगों की मौत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार दो महीनों में प्रति सप्ताह 10,000 मामले सामने आ सकते हैं। एलवर्ड ने कहा कि पिछले चार हफ्तों में प्रति सप्ताह इबोला के करीब 1,000 नए मामले सामने आए।

इबोला से अफ्रीकी महाद्वीप के देश सियरा लियोन, गिनी तथा लाइबेरिया बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

 

Trending news