जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल बनी TIME 'पर्सन ऑफ द ईयर' 2015
Advertisement

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल बनी TIME 'पर्सन ऑफ द ईयर' 2015

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को साल 2015 के टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया है। फेसस मैगजीन 'टाइम' ने इस इस खिताब के अंतिम आठ दावेदारों में इस्लामामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी और अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के आकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को भी शामिल किया था।

फोटो साभार- टाइम ट्वीटर

न्यूयॉर्क: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को साल 2015 के टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया है। फेसस मैगजीन 'टाइम' ने इस इस खिताब के अंतिम आठ दावेदारों में इस्लामामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी और अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार  डोनाल्ड ट्रम्प को भी शामिल किया था।

इस खिताब के शुरुआती 58 दावेदारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई के नामों को भी शामिल किया गया था। गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल भी पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदारों में शामिल थे।

 (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news