भूकंप प्रभावित नेपाल में अमेरिका ने भेजे सहायताकर्मी
Advertisement

भूकंप प्रभावित नेपाल में अमेरिका ने भेजे सहायताकर्मी

अमेरिका ने राहत सामग्री और करीब 70 राहत कर्मियों के साथ एक सैन्य विमान भूकंप प्रभावित नेपाल भेजा। सी-17 ग्लोबमास्टर विमान डेलवेयर स्थित डोवर एयरफोर्स बेस से नेपाल के लिए रवाना हुआ। इसके आज नेपाल पहुंच जाने की उम्मीद है।

वाशिंगटन : अमेरिका ने राहत सामग्री और करीब 70 राहत कर्मियों के साथ एक सैन्य विमान भूकंप प्रभावित नेपाल भेजा। सी-17 ग्लोबमास्टर विमान डेलवेयर स्थित डोवर एयरफोर्स बेस से नेपाल के लिए रवाना हुआ। इसके आज नेपाल पहुंच जाने की उम्मीद है।

पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल स्टीवन वारेन ने बताया कि विमान में यूएसएड आपदा सहायता मोचन टीम सहित करीब 70 राहतकर्मी और कई पत्रकार तथा कई टन सामान है।

Trending news