अफगानिस्तान के मस्जिदों पर आतंकवादी हमलों की अमेरिका ने की निंदा
Advertisement
trendingNow1347288

अफगानिस्तान के मस्जिदों पर आतंकवादी हमलों की अमेरिका ने की निंदा

 अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और घोर प्रांत में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले की  निंदा की. इन हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए. 

आत्मघाती हमले के बाद काबुल के शिया मस्जिद के बाहर जांच करते सुरक्षाकर्मी. (Reuters/ फाइल फोटो )

वाशिंगटन: अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और घोर प्रांत में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले की  निंदा की. इन हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए. आत्मघाती हमलावरों ने शुक्रवार की नमाज के दौरान काबुल में शिया मस्जिद और पश्चिमी घोर प्रांत में सुन्नी मस्जिद में हमला किया. विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि इन बेतुके और कायरतापूर्ण हमलों के बावजूद अफगानिस्तान की ओर हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है.

  1.  इन हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए. 
  2. हमलावरों ने शुक्रवार की नमाज के दौरान हमला किया. 
  3. किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह भी पढ़े- अफगानिस्तान: शिया मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमले में 6 की मौत, ISIS पर शक की सुई

उन्होंने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है और उनके देश के लिए शांति एवं सुरक्षा हासिल करने के प्रयासों में उनका समर्थन करता रहेगा.

नोर्ट ने कल के हमलों के साथ-साथ इस सप्ताह देशभर में हुए अन्य हमलों की भी कड़ी निंदा की. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इनमें से किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Trending news